आज हम बात करेंगे दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार "विराट कोहली" की ।
Hindustan Times |
विराट कोहली का जन्म: 5 नवम्बर 1988 दिल्ली में हुआ।
विराट कोहली की हाइट:5 फीट 9 इंच है।
विराट कोहली ने टेस्ट में पदापर्ण:20 जून 2011 बनाम वेस्टइंडीज़ में किया।
विराट कोहली ने वनडे में पर्दापण:18 अगस्त 2008 बनाम श्रीलंका को किया।
विराट कोहली ने t 20 में पर्दापण:12 जून 2010 बनाम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया।
उनके टीशर्ट का नंबर 18 है तथा घरेलू टीम दिल्ली से खेलते थे तथा आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु है जिसके कि यह कप्तान है वैसे तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में बहुत से धुरंधर बल्लेबाज शामिल है जैसे विराट कोहली एबी डी विलियर्स, फिंच, मैक्सवेल आदि धुरंधर बल्लेबाज है, पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम गेंदबाज के रूप में थोड़ी कमजोर टीम है इसी कारण अच्छे बल्लेबाज होते हुए भी आज दिन तक रॉयल चैलेंजर कि टीम आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीती है। पहले विराट कोहली अपने घरेलू टीमों से खेला करते थे फिर उन्हें अंडर-19 इंडिया की टीम का कप्तान बनने का मौका मिला और उसमें उन्होंने 2008 में मलेशिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई थी। 2011 में इंडिया ने जब वर्ल्ड कप जीता था तो उसमें विराट कोहली की भी भूमिका थी। विराट कोहली को 2013 में ओडीआई के नंबर वन बल्लेबाज के रूप में चुना गया था उसके बाद T20 पर भी उन्होंने अपनी रैंकिंग को अच्छा किया तथा वे वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर में आने लगे। विराट कोहली 2016 में आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड के टॉप बल्लेबाजों में शामिल थे। विराट कोहली एक ऐसा बल्लेबाज है जिनको जीवन में बहुत जल्दी सफलता मिली है उन्हें 2012 में ओडीआई का कप्तान चुना गया था और उसके बाद जब धोनी ने टेस्ट टीम से सन्यास लिया तब उन्हें 2014 में टेस्ट टीम का भी कप्तान घोषित किया गया उसके बाद 2017 में फिर सीमित ओवर के प्रारूप में भी इन्हें कप्तान चुना गया। विराट कोहली के नाम वैसे तो कई ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं पर 2000 रन सबसे तेज बनाने वालों में विराट कोहली का नाम भी शुमार है। विराट कोहली के पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है जो कि टीवी जगत में जानी-मानी अभिनेत्री में से एक अभिनेत्री है इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम "वामिका "है। विराट कोहली एक फिटनेस के मामले में बहुत ही प्रभावशाली क्रिकेट प्लेयर है जब उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई थी तब वे थोड़े मोटे थे उसके बाद उन्होंने 1 दिन डिसाइड किया कि वह फिट होकर रहेंगे उसके बाद उन्होंने फिटनेस की ट्रेनिंग ली और आज विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट प्लेयरो में से एक प्लेयर है और वह कहीं फिटनेस की ऐड भी करते है और विराट कोहली अन्य ऐड भी करते हैं जैसे कि "हिमालया के फेस वॉश "के लिए तथा अन्य "वीकल"के लिए भी विज्ञापन करते हैं विराट कोहली प्यूमा के "ब्रांड एंबेसडर" हैं तथा वे one 8 का विज्ञापन करते रहते हैं। 2018 में टाइम पत्रिका ने विराट कोहली को 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में भी शुमार किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से विराट कोहली को सम्मानित किया गया है। विराट कोहली का क्रिकेट करियर देखा तो विराट कोहली का टेस्ट में 27 शतक और 25 अर्धशतक है तथा एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली के 46 शतक तथा 62अर्धशतक है। हाल ही के दिनों में विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कैप्टंसी को छोड़ दिया है। विराट कोहली का टेस्ट में 254 नाबाद रन बनाए हुए हैं तथा एकदिवसीय क्रिकेट में 183 रन तथा सीमित ओवर के खेल में ने 94 रन नाबाद बनाए हुए हैं। विराट कोहली को कई युवा आदर्श मानते हैं क्योंकि उनकी फिटनेस तारीफ के काबिल है विराट कोहली ने बहुत बड़ा ट्रांसफॉरमेशन किया है अपनी बॉडी को लेकर और वह हमेशा ही फिटनेस तथा मॉडलिंग के रूप में सुर्खियों में रहते हैं। विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली था तथा उनके माता का नाम सरोज कोहली है उनकी एक बहन भी है जिसका नाम भावना कोहली है तथा उनके एक भाई भी है जिनका नाम विकास कोहली है। उनके बड़े भाई विकास कोहली यह बताते हैं कि विराट कोहली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था उनकी शादी मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ हुई है 11 दिसंबर 2017को। विराट कोहली के कोच का नाम "राजकुमार शर्मा "है जिन्होंने प्रारंभिक क्रिकेट विराट कोहली को सिखाया था। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली एक ऐसा प्लेयर है जिनके एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन है। विराट कोहली को उनके साथी खिलाड़ी निकनेम के नाम से बुलाते हैं महेंद्र सिंह धोनी उन्हें चीकू के नाम से बुलाते थे तथा अन्य खिलाड़ी ने किंग कोहली तथा अन्य नाम से पुकारते हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा 10000 रन बनाने वाले विश्व के सबसे पहले बल्लेबाज है। आईपीएल में 4 शतक जड़ने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं।
Comments
Post a Comment