Skip to main content

शेयर मार्केट लेबर की सैलरी कितनी होती है Share market lebar kee sailary kitanee hoti hai

सवाल: शेयर मार्केट लेबर की सैलरी कितनी होती है यदि कोई शेयर मार्केट में काम करना चाहता है, लेबर के रूप में। और कहीं पर भी काम कर सकता है, शेयर मार्केट में तो, उसकी शुरुआत की तनखाह लगभग बहुत ही ज्यादा कम होगी उसकी तनखाह 10000 प्रति वर्ष से भी कम होगी, एक अनुमान के तहत। पर जैसे-जैसे शेयर मार्केट में हो जाएगा कौशल के अनुसार बढ़ती जाएगी और यदि वह अच्छे रूप से कार्य करें तो शेयर मार्केट से बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

क्रिकेटर विराट कोहली Cricketer Virat Kohli

आज हम बात करेंगे दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार "विराट कोहली"  की ।


क्रिकेटर विराट कोहली
Hindustan Times 

विराट कोहली का जन्म: 5 नवम्बर 1988 दिल्ली में हुआ।

विराट कोहली की हाइट:5 फीट 9 इंच है।

विराट कोहली ने टेस्ट में पदापर्ण:20 जून 2011 बनाम वेस्टइंडीज़ में किया।

विराट कोहली ने वनडे में पर्दापण:18 अगस्त 2008 बनाम श्रीलंका को किया।

विराट कोहली ने t 20 में पर्दापण:12 जून 2010 बनाम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ किया।

उनके टीशर्ट का नंबर 18 है तथा घरेलू टीम दिल्ली से खेलते थे तथा आईपीएल में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु है जिसके कि यह कप्तान है वैसे तो रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम में बहुत से धुरंधर बल्लेबाज शामिल है जैसे विराट कोहली एबी डी विलियर्स, फिंच, मैक्सवेल आदि धुरंधर बल्लेबाज है, पर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम गेंदबाज के रूप में थोड़ी कमजोर टीम है इसी कारण अच्छे बल्लेबाज होते हुए भी आज दिन तक रॉयल चैलेंजर कि टीम आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीती है। पहले विराट कोहली अपने घरेलू टीमों से खेला करते थे फिर उन्हें अंडर-19 इंडिया की टीम का कप्तान बनने का मौका मिला और उसमें उन्होंने 2008 में मलेशिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत दिलाई थी। 2011 में इंडिया ने जब वर्ल्ड कप जीता था तो उसमें विराट कोहली की भी भूमिका थी। विराट कोहली को 2013 में ओडीआई के नंबर वन बल्लेबाज के रूप में चुना गया था उसके बाद T20 पर भी उन्होंने अपनी रैंकिंग को अच्छा किया तथा वे वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर में आने लगे। विराट कोहली 2016 में आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में वर्ल्ड के टॉप बल्लेबाजों में शामिल थे। विराट कोहली एक ऐसा बल्लेबाज है जिनको जीवन में बहुत जल्दी सफलता मिली है उन्हें 2012 में ओडीआई का कप्तान चुना गया था और उसके बाद जब धोनी ने टेस्ट टीम से सन्यास लिया तब उन्हें 2014 में टेस्ट टीम का भी कप्तान घोषित किया गया उसके बाद 2017 में फिर सीमित ओवर के प्रारूप में भी इन्हें कप्तान चुना गया। विराट कोहली के नाम वैसे तो कई ज्यादा रिकॉर्ड अपने नाम किए हुए हैं पर 2000 रन सबसे तेज बनाने वालों में विराट कोहली का नाम भी शुमार है। विराट कोहली के पत्नी का नाम अनुष्का शर्मा है जो कि टीवी जगत में जानी-मानी अभिनेत्री में से एक अभिनेत्री है इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम "वामिका "है। विराट कोहली एक फिटनेस के मामले में बहुत ही प्रभावशाली क्रिकेट प्लेयर है जब उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई थी तब वे थोड़े मोटे थे उसके बाद उन्होंने 1 दिन डिसाइड किया कि वह फिट होकर रहेंगे उसके बाद उन्होंने फिटनेस की ट्रेनिंग ली और आज विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट प्लेयरो में से एक प्लेयर है और वह कहीं फिटनेस की ऐड भी करते है और विराट कोहली अन्य ऐड भी करते हैं जैसे कि "हिमालया के फेस वॉश "के लिए तथा अन्य "वीकल"के लिए भी विज्ञापन करते हैं विराट कोहली प्यूमा के "ब्रांड एंबेसडर" हैं तथा वे one 8 का विज्ञापन करते रहते हैं। 2018 में टाइम पत्रिका ने विराट कोहली को 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में भी शुमार किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से विराट कोहली को सम्मानित किया गया है। विराट कोहली का क्रिकेट करियर देखा तो विराट कोहली का टेस्ट में 27 शतक और 25 अर्धशतक है तथा एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली के 46 शतक तथा 62अर्धशतक है। हाल ही के दिनों में विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से कैप्टंसी को छोड़ दिया है। विराट कोहली का टेस्ट में 254 नाबाद रन बनाए हुए हैं तथा एकदिवसीय क्रिकेट में 183 रन तथा सीमित ओवर के खेल में ने 94 रन नाबाद बनाए हुए हैं। विराट कोहली को कई युवा आदर्श मानते हैं क्योंकि उनकी फिटनेस तारीफ के काबिल है विराट कोहली ने बहुत बड़ा ट्रांसफॉरमेशन किया है अपनी बॉडी को लेकर और वह हमेशा ही फिटनेस तथा मॉडलिंग के रूप में सुर्खियों में रहते हैं। विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली था तथा उनके माता का नाम सरोज कोहली है उनकी एक बहन भी है जिसका नाम भावना कोहली है तथा उनके एक भाई भी है जिनका नाम विकास कोहली है। उनके बड़े भाई विकास कोहली यह बताते हैं कि विराट कोहली को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था उनकी शादी मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ हुई है 11 दिसंबर 2017को। विराट कोहली के कोच का नाम "राजकुमार शर्मा "है जिन्होंने प्रारंभिक क्रिकेट विराट कोहली को सिखाया था। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली एक ऐसा प्लेयर है जिनके एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन है। विराट कोहली को उनके साथी खिलाड़ी  निकनेम के नाम से बुलाते हैं महेंद्र सिंह धोनी उन्हें चीकू के नाम से बुलाते थे तथा अन्य खिलाड़ी ने किंग कोहली तथा अन्य नाम से पुकारते हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा 10000 रन बनाने वाले विश्व के सबसे पहले बल्लेबाज है। आईपीएल में 4 शतक जड़ने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

फिटनेस मॉडल आसिम रियाज Fitness model asim riaz

आज हम फिटनेस मॉडल और जाना माना चेहरा बॉलीवुड इंडस्ट्री के आसिम रियाज के बारे में जानेंगे  असिम रियाज का जन्म 15 जुलाई 1993 को जम्मू में हुआ था। उनके पिता का नाम: रियाज अहमद चौधरी है. उनके भाई का नाम उमरिया चौधरी के जो कि पेशे से एक सर जल है और वे अभी हाल ही में बिग बॉस 15 का हिस्सा भी रह चुके हैं। असिम रियाज टीवी जगत में लाइमलाइट में तब आए थे जब उन्होंने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था असिम रियाज एज फिटनेस मॉडल तथा उन्होंने बिग बॉस 13 में भी रनरअप रह चुके हैं असिम रियाज की बिग बॉस में कहीं अच्छी दोस्ती भी हुई और कहीं झगड़े भी हुए पर और ऑल देखा जाए तो बिग बॉस 13 का एक अच्छा असर रहा उन पर और वह बिग बॉस 13 के जरिए टीवी जगत में लाइमलाइट में आए उसके बाद उनको लोगों ने बहुत जाना उससे पहले भी असीम रियाज में टीवी जगत में बहुत से छोटे रोल किए हैं जिन्हें हम जानते भी नहीं है जैसे कि 2014 में आई "मैं तेरा हीरो"में एक छोटा सा रोल भी किया था। असिम रियाज न्यू वैसे तो कहीं गानों में एक्टर के रूप में काम किया है पर हाल ही में आया "वेहम" नाम से गाना में उन्होंने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी...

How much Tylenol is safe to take on a daily basis?

  How much Tylenol is safe to take on a daily basis? The typical adult dose of Tylenol is 1000 mg every 4-6 hours. The maximum adult daily dose of Tylenol is 4000 ml. This medicine is generally used for three days for fever and up to ten days for pain. It takes 30 minutes for this medicine to start taking effect. There is no possibility of getting used to this medicine, this medicine is used only when it is necessary. This medication helps to maintain a stable level of the drug in your body while using the orally disintegrating form of it. So make sure you do not consume any food or liquid for 5m before or after taking the medicine. Chew the medicine properly or allow it to dissolve on the tongue before swallowing. After that swallow this medicine with water. This medicine also reduces inflammation in the body when higher doses are used.

Omaze.co.uk how much to enter?

Omaze.co.uk how much to enter? Omaze com is a roselli created in an era of lottery play. Using brand donations from influencers and big corporate brands who are talented enough, OMG provides lifetime experiences and cutting-edge items from leading companies instead of cash as top prizes. Players play in it, and the one who wins is given a number of items. You can also enter it for free, but if you want, you can donate any of your items. The total number of tickets is only 2000, but gradually the number of tickets has been increased to 6000. And we can fill out three free forms in it.Omaze.com organizes pay-to-enter rewards in most countries around the world, with special prizes ranging from cars and vacations to the quintessential celebrity experience. Omaze has come up with a new idea in the whole world, which has shaken the whole world